Ind vs Eng 2nd Test: Team India's record, Lords Test, Ind vs Eng, Last Match record | वनइंडिया हिंदी

2021-08-11 1

After the first match of the five-match series between India and England was drawn, all eyes are on the second Test starting on Tuesday, India was very close to winning the first Test, Team India had to score 157 runs on the last day, The dominance of the Indian team was seen in the entire test match, now in the second test, the Indian team will compete against England at Lord's, which is called the Mecca of cricket, the performance of the Indian team has not been good on the Lord's ground. Let us know how India's record has been on the Lord's ground.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद सारी निगाहें मंगलवार से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट पर लग गई है, भारत पहला टेस्ट मैच जीतने के बेहद करीब था, आखिरी दिन टीम इंडिया को 157 रन बनाने थे, पूरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला था, अब दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर इंग्लैंड का मुकाबला करेगी, लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है, ऐसे में भारतीय टीम को न सिर्फ टेस्ट जीतना है बल्कि पुराने रिकॉर्ड को भी बदलना होगा, लॉर्ड्स में टीम इंडिया को कई करारी हार का सामना करना पड़ा है, पहले टेस्ट में टीम इंडिया भले ही जीत के करीब थी लेकिन फिर टीम इंडिया के लिए कई चिंताएं अभी भी बनी हुई है, लॉर्ड्स के मैदान पर कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड आईये जानते हैं।

#IndvsEng #2ndTest #LordsTest